बिहार की 5 जिलों की सड़कों पर खर्च होंगे 36.41 करोड़ : नन्द किशोर

0
312
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
  • पटना के लोहियानगर पोस्ट ऑफिस रोड के लिए05.87 करोड़
  • समस्तीपुर के धमौन-निरंजन स्थान-पटोरी पथ के लिए12.04 करोड़
  • रोहतास के बेदा-दर्शनडीह-रायपुर चौर पथ के लिए05.04 करोड़
  • सीवान के हरदिया मोड़ से सिसवन ढाला पथ के लिए12.07 करोड़
  • भभुआ के कुदरा-परसथुआ पथ में सर्विस लेन के लिए01.37 करोड़

पटना। बिहार की 5 जिलों की सड़कों पर खर्च होंगे 36.41 करोड़। पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि पटना सहित राज्य के 5 जिले इसमें शामिल हैं। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 12 किमी पथांश लम्बाई में सड़क को विकसित किया जायेगा। जिन जिलों के लिए राशि की मंजूरी दी गयी है, उनमें पटना के अलावा समस्तीपुर, रोहतास, सीवान और भभुआ जिला शामिल हैं।

श्री यादव ने आज यहाँ बताया कि राजधानी पटना के कंकड़बाग-लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस रोड में पथ परत कार्य, रोड सेफ्टी, साइड ड्रेन आदि के लिए 05.87 करोड़, समस्तीपुर जिले के धमौन-निरंजन स्थान से पटोरी पथ वाया तारा धमौन पथ के लिए 12.04 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फिल्म ‘आर्मी की जंग’की कमाई सेना राहत कोष में जाएगी

रोहतास जिले के कोचस के बेदा-दर्शनडीह-रायपुर चौर पथ में युटिलिटी शिफ्टिंग, क्रॉस ड्रेन आदि कार्य के लिए 05.04 करोड़, सीवान जिले में हरदिया मोड़ से सिसवन ढाला पथ में मिट्टी कार्य, आरसीसी ड्रेन, बॉक्स कल्भर्ट, पेभर ब्लॉक कार्य के लिए 12.07 करोड़ और भभुआ जिले के कुदरा-परथुआ पथ के आरओबी के सर्विस लेन में पीसीसी कार्य के लिए 01.37 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में पथ निर्माण की 11 योजनाओं के लिए 323.66 करोड़ मंजूर

श्री यादव ने बताया कि समस्तीपुर जिले के लिए स्वीकृत योजना के तहत सवा 6.0 किमी पथांष लंबाई में सड़क को विकसित किया जायेगा तो कोचस में  2.80 किमी पथांश लंबाई में पथ विकास के विविध कार्य होंगे। वहीं सीवान में 2.0 किमी पथांश लंबाई में सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य भी किया जाना है। भभुआ के कुदरा में 1.0 किमी की पथांश लंबाई में पीसीसी वर्क के अलावा पटना के लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस रोड में सड़क विकास के कार्य किये जाने हैं।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जायरा वसीम का डर!

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सितंबर में रन फॉर पोषण का आयोजन होगा

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक

यह भी पढ़ेंः GST लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत से जीत गयीः सुशील मोदी

यह भी पढ़ेंः विद्यासागर सांस्कृतिक मंच ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित 

- Advertisement -