नीतू नवगीत ने अपने लोकगीतों से प्रवासी भारतीयों को झुमाया 

0
191
नीतू नवगीत ने अपने लोकगीतों से प्रवासी भारतीयों को खूब झुमाया। विद्यापति के गीत जय-जय भैरवी से उन्होंने अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की।
नीतू नवगीत ने अपने लोकगीतों से प्रवासी भारतीयों को खूब झुमाया। विद्यापति के गीत जय-जय भैरवी से उन्होंने अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की।

पटना/ कैलिफोर्निया। नीतू नवगीत ने अपने लोकगीतों से प्रवासी भारतीयों को खूब झुमाया। विद्यापति के गीत जय-जय भैरवी से उन्होंने अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की। इसके बाद उन्होंने बिहार के पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुति करते हुए अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों को झूमने के लिए बाध्य कर दिया।

हिंदी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति की सेवा में संलग्न अमेरिका निवासी प्रवासी भारतीयों के समूह विश्व हिंदी ज्योति (कैलिफोर्निया) द्वारा भारतीय लोक साहित्य एवं लोक संगीत पर विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके प्रथम सत्र में विभिन्न राज्यों के लोकगीतों और लोक कथाओं पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- Advertisement -

दूसरे सत्र में देश के कुछ प्रमुख लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। लोक संगीत सत्र में बिहार की लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने जूम पर आयोजित इस कार्यक्रम में पटना से पाजेब बलम जी आरा से होठलाली, मंगाई दा छपरा से चुनरिया छींट वाली, सेजिया पर लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू, पिपरा के पतवा फुनुगिया डोले रे ननदी वईसे डोले जियरा हमार रे छोटी ननदी और रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे सहित अनेक पारंपरिक गीतों की दमदार प्रस्तुति की।

यह भी पढ़ेंः CM हेमंत सोरेन का संकल्प- श्रमिकों के अधिकार से समझौता नहीं

कार्यक्रम में अमेरिका से शोनाली श्रीवास्तव ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और सीता माता के मिलन और विवाह के प्रसंगों पर आधारित अवधी और मैथिली गीतों की प्रस्तुति की। लखनऊ की निधि निगम ने भी कई शानदार गीत प्रस्तुत किए, जबकि संतोष बंसल ने लोक साहित्य के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा का लोक साहित्य भी काफी समृद्ध है। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदी ज्योति के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़ेंः सुशील मोदी ने कहा- नरसंहारों का दौर हम नहीं लौटने देंगे

विश्व हिंदी ज्योति की संस्थापक नीलू गुप्ता और अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि संस्था अपने क्रियाकलापों से भारत की संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए क्रियाशील है। कार्यक्रम में विभा रानी श्रीवास्तव, लता मालवीय, रचना भारद्वाज, सावित्री वार्ष्णेय, प्रिया टंडन सहित अमेरिका में रह रहे अनेक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः कोरोना की पहुंच पेट के बाहर तक ही नहीं रही, पैठ अंदर तक हो गई है

- Advertisement -